आत्मा क्या है? नैनं छिन्दन्ती सहस्त्राणी नैनं दहती पावकाः| न चेनम् क्ले दयं तापो न शोशयती मारुताः|| आत्मा को न कोई तलबार कि धार से काट सकता है, ना ही सूर्य के ताप से सखाया जा सकता है, ना ही अग्नी मे जलाया जा सकता है, आत्मा अमर होती है मरता तो लेवल और केवल शरीर है,जिस प्रकार मनुष्य अपने पुराने कपडे को उतार के नये कपडे धारण करता है बैसे ही आत्मा भी पुराने शरीर को छोड के नया शरीर धारण करती है, आत्मा कभी नहीं मरती आत्मा अमर है|| आत्मा कोन है आत्मा परमात्मा का अंश है जो अमर है आत्मा परमात्मा एक येव आत्मा का कोई रूप नही है मनुष्य अपने आत्म वोध को भूल गया है जिसे आत्म वोध हो जाये वह परमात्मा के सामान दिव्य हो जाता है आत्मा एक ज्योति स्वरुप है जिसे कोई देख नही सकता, आत्मा भगवन का भजन करना चाहती है परन्तु मन आत्मा को भगवन का भजन नही करने देती भगवन ने मनुष्य को संसार में भेजा है ताकि मनुष्य भगवन का भजन करके मुक्ति को पासके और भगवन के पास जाके अपना कल्याण कर सके जिस प्रकार पुत्र अपने पिता का अंश होता है उसी प्रकार आत्मा परमात्मा का अंश है एक एक दिना वन में वस के
संस्कृत ज्ञान सागर इसमें आपको बहुत ही अद्भुत ज्ञान प्राप्त होगा बहुत ही रहस्यमय ज्ञान की प्राप्ति होगी और बहुत सी चीजें ऐसी भी हैं जिन्हें आप नहीं जानते और जानना चाहते हैं मैं आपके लिए बहुत ही सरल सुविधा के साथ यह ज्ञान प्रस्तुत साझा करूंगा बहुत ही पुस्तकों को पढ़ने के बाद जो आपके काम का ज्ञान होगा वही मैं इस पर अपलोड करूंगा बहुत ही सुंदर और सरल शब्दों में समझाने की कोशिश करूंगा और कोशिश करूंगा कि सारी चीजें आपके काम की ही हो